विधायक पुरंदर मिश्रा ने लाल किले के पास हुए धमाके को बताया अत्यंत पीड़ादायक, दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति जताई गहरी संवेदना, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

रायपुर – उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने दिल्ली स्थित लाल किले के समीप कार में हुए विस्फोट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय कृत्य देश की आत्मा को झकझोर देने वाला है और इससे प्रत्येक नागरिक का हृदय व्यथित है।

श्री मिश्रा ने घटना में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद दें।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तत्परता से घटना की जांच कर रही हैं और प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। श्री मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ हमारे समाज की शांति और सौहार्द पर आघात हैं, परंतु देश की जनता एकजुट रहकर इसका सामना करेगी।

विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने लोगों से संयम और आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और एकता तथा मानवीय संवेदना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *