दिपेश रोहिला
MLA Jandarshan : समस्याओं को लेकर सैंकड़ों की संख्या में आवेदन लेकर पहुंच रहे ग्रामीण
Related News
MLA Jandarshan : पत्थलगांव । इन दिनों क्षेत्र के जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक गोमती साय का पत्थलगांव स्थित कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम लगातार जारी है। यहां सोमवार को अपनी परेशानियों को लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति या ग्रामीणों द्वारा जनदर्शन में पहुंचकर आवेदन सौंपे जा रहे है, वहीं ग्रामीणों के अनेकों समस्याओं का त्वरित निवारण भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि विधायक गोमती साय अपने क्षेत्र में छोटी से छोटी समस्याओं का निवारण करने प्रतिबद्ध है। जशपुर जिले का पत्थलगांव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गृह जिला होने पर यहां के किसान बुजुर्ग दिव्यांग, महिला युवा समस्त वर्ग के लोगों के तत्वरित समस्याओं के निवारण और उन्हे लाभ पहुंचाने के लिए सांय सांय अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की जा रही है।
इसी क्रम में आज पत्थलगांव विधायक निवास कार्यालय में बिजली खंभे की मांग,शहर के वार्ड क्रमांक 4 स्थित दुर्गा मंदिर के सामने स्थित सामुदायिक भवन को आमजनों के लिए पूर्व की तरह सुलभ बनाने, दिव्यांगो द्वारा ट्राय सायकल की मांग,पीएम आवास प्रदान करने की मांग समेत सैकड़ों समस्याओं के आवेदनों को विधायक गोमती साय ने बारीकी से देखने के पश्चात पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी (रा) सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी,तहसीलदार उमा सिंह,नगर पंचायत,शिक्षा विभाग,महिला बाल विकास,कृषि विभाग,समेत ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक कर क्षेत्र के जनता की समस्याओं का तत्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
वहीं कई आवेदको के समस्याओ का समाधान होने पर उनके चेहरे खिलखिला उठे और उन्होंने विधायक गोमती साय का आभार व्यक्त किया है एवं सर्व आदिवासी समाज पत्थलगांव द्वारा 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस की मौके पर पत्थलगांव हाई स्कूल मैदान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने गोमती साय से निवेदन किया गया। वहीं कार्यालय में प्रतिदिन मौजूद रहने हेतु गणेश साव भी उपस्थित रहे।
MLA Jandarshan : वहीं पत्रकारों द्वारा विधायक गोमती साय से क्षेत्र की जनता के समस्याओं का किस प्रकार निराकरण किया जा रहा है समेत अनेकों मुद्दों पर बात किए जाने से उन्होंने बताया कि निवास कार्यालय में जनदर्शन का कार्यक्रम लगातार जारी है जिसमे सैंडकों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त हो रहे है।
MLA Jandarshan : जिनका निराकरण करने संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है एवं कई समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है।
वहीं पत्रकारों ने पूछा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार छत्तीसगढ़ में बनने के पश्चात सांय सांय का जो नारा प्रदेश में छा रहा है और अनेक योजनाएं शुरू की जा रही है उसे लेकर पत्थलगांव विधानसभा में किस प्रकार सांय सांय कार्य हो रहा है, साय ने बताया कि इस नारे को जनता द्वारा फेमस किया गया है क्योंकि प्रदेश में सरकार बदलने बाद कार्यों को तीव्रता से किया जा रहा है उससे यह नारा चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मैं पत्थलगांव के विकास में भी कसर नहीं छोडूंगी, क्षेत्र का सांय सांय विकास करने हेतु प्रतिबद्ध हूं।