सुशासन तिहार जनसमस्याओं के समाधान हेतु सराहनीय प्रयास है – गोमती साय
(दिपेश रोहिला)
पत्थलगांव। पत्थलगांव ग्रामीण मण्डल के सुरेशपुर में आयोजित सुशासन दिवस समाधान शिविर के अंतिम दिन में विधायक गोमती साय ने सहभागिता कर ग्रामीण जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार जनसमस्याओं के समाधान हेतु सराहनीय प्रयास है छत्तीसगढ़ सरकार ने गांव के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं और उनके समाधान के लिए यह योजना लागू की है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि “जनता की सेवा ही मेरा धर्म है, और मैं सदैव जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें प्राथमिकता से हल करने का प्रयास करूंगी।”
इस अवसर पर अनिल मित्तल, हरजीत भाटिया,मण्डल अध्यक्ष अंकित बंसल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हेमंत बंजारा,प्रदीप गुप्ता,चमर साय, वीरेंद्र सिंह,जनपद अध्यक्ष धनियारो परहा,उपाध्यक्ष फिलिस्फीना एक्का,सरपंच संघ के अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह,जनपद सदस्यगण,भाजपा कार्यकर्ता गण एवं सम्माननीय जनता की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन योजना, कृषि योजनाएं इत्यादि की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी गई। विधायक गोमती साय ने शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे यही उनका संकल्प है।