:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली:- ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम मांझी
के समर्थन में सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने शनिवार को
चुनाव प्रचार किया। उन्होंने नुआपाड़ा क्षेत्र के ग्राम बीसीबहाल, मेछापाली और
टोगों में चुनावी चौपाल लगाकर जनता से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की।

विधायक चातुरी नंद ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भगवान जगन्नाथ की पावन भूमि को नमन कर की। उन्होंने कहा कि उड़ीसा की यह धरती आस्था, संस्कृति और संघर्ष की भूमि है। इस पावन भूमि पर आकर कांग्रेस के सिद्धांतों के साथ जनता के बीच जाना उनके लिए गर्व का विषय है।
विधायक नंद ने अपने चिर-परिचित जोशीले अंदाज में उड़िया भाषा में भाषण देकर स्थानीय जनता का दिल जीत लिया। सभा स्थल पर उपस्थित लोगों ने “जय जगन्नाथ” और “कांग्रेस ज़िंदाबाद” के नारों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उड़ीसा उपचुनाव में सरायपाली विधायक चातुरी नंद को नुआपाड़ा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रचार अभियान की प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी के तहत वे लगातार नुआपाड़ा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर जनसंपर्क और चौपालों के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रही हैं।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव दलित, आदिवासी, पिछड़े और वंचित समाज की आवाज बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि उड़ीसा में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
विधायक नंद ने मोहन मांझी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि “उड़ीसा में महिलाओं पर अत्याचार और रेप की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने चुनाव के समय सुभद्रा योजना के तहत हर महिला को साल में ₹50,000 देने का वादा किया था, लेकिन अब भाजपा अपने ही वादे से मुकर गई है। इस धोखे के कारण उड़ीसा की हर महिला अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है।”

विधायक नंद ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम मांझी आदिवासी समाज के जमीनी स्तर के स्थानीय नेता हैं, जिन्होंने हमेशा आम जनता के दुख-सुख में साथ रहकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। वे नुआपाड़ा की माटी से जुड़े हुए सच्चे जननेता हैं, जिन्हें क्षेत्र की हर समस्या और जनता की पीड़ा का प्रत्यक्ष अनुभव है।
उन्होंने भाजपा और बीजेडी दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस का प्रत्याशी जहां जनता से जुड़ा हुआ और स्थानीय है, वहीं भाजपा प्रत्याशी का गुजरात में व्यापार है और वहीं रहता है, जिसे स्थानीय मुद्दों की समझ ही नहीं है। बीजेडी ने भी बाहरी उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जो नुआपाड़ा की जनता का अपमान है। जनता अब बाहरी नेताओं के बजाय अपने बीच से उठे सच्चे जनसेवक घासीराम मांझी को चुनने का मन बना चुकी है।”
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूरे देश में हर वर्ग—दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर और महिलाओं—की आवाज बनकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अब लोकतंत्र के मूल्यों को कमजोर कर रही है और वोट चोरी कर जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है।
उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार नुआपाड़ा की जनता भाजपा और बीजेडी दोनों को सबक सिखाए और कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम मांझी को भारी मतों से विजयी बनाए ताकि नुआपाड़ा में सच्चे विकास और न्याय की राजनीति को मजबूती मिल सके।
इस अवसर पर उड़ीसा के जिला सदस्य भरत यादव, युवा कांग्रेस नेता मुजफ्फर खान, सुरेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक चातुरी नंद का जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए।
नुआपाड़ा क्षेत्र में कांग्रेस के इस सशक्त प्रचार अभियान से चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा गया है और जनता में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
 
	
 
											 
											 
											 
											