MLA Chaturi Nand’s: विधायक चातुरी नंद की पहल लाई रंग, गौरव पथ भ्रष्टाचार मामले में इंजीनियर सस्पेंड

विधायक ने एक दिवसीय भूख हड़ताल के साथ गौरव पथ भ्रष्टाचार मामले की उच्च अधिकारियों से की थी शिकायत

तत्कालीन सीएमओ और ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की विधायक ने की मांग

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। नगर में 41 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन गौरव पथ में की जा रही अनियमिताओं पर विधायक के शिकायत के बाद शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के तत्कालीन इंजीनियर भुवन कौशिक को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी लेने पर विधायक नंद ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा नगर के विकास के लिए लगभग 41 करोड़ रूपये स्वीकृत किया गया था। गौरव पथ निर्माण में ठेकेदार द्वारा नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ और इंजीनियर के साथ मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कराया जा रहा था। ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध डीवाइडर की ऊंचई कम कर दिया गया था। इसकी शिकायत मेरे द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव, कलेक्टर समेत आला अधिकारियों से की थी। इस संबंध में विभागीय जांच में यह बात सामने आई कि ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए तत्कालीन सीएमओ और इंजीनियर ने इस्टीमेट में छेड़छाड़ करते हुए डीवाइडर की ऊंचाई कम कर दी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। विधायक नंद ने तत्कालीन सीएमओ और ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एक दिवसीय भूख हड़ताल में बैठी थी विधायक नंद गौरव पथ निर्माण में की जा रही अनियमिताओं को लेकर विधायक नंद ने पहले तो कलेक्टर समेत उच्च अधिकारियों के समक्ष शिकायत की थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे आहत होकर विधायक ने एक दिवसीय भूख हड़ताल कर अविलंब कार्रवाई की मांग की थी। विधायक के भूख हड़ताल में बैठने से शासन प्रशासन सकते में आ गए और अब जाकर कार्रवाई की गई है।
महीनों से धूल फांक रहे नगरवासी
गौरव पथ निर्माण जब से शुरू हुआ है तबसे इसकी ढेरों शिकायतें विधायक समेत नगरवासियों द्वारा लगातार की जा रही थी। ठेकेदार द्वारा नियम कायदों को धता बताते हुए निर्माण किया गया। ना तो नाली निर्माण पूर्ण किया गया और ना ही नियमित पानी डाला गया जिससे नगरवासी धूल खाने मजबूर है।

Related News