विधायक चातुरी नंद की पहल…सीसी रोड, नाली निर्माण के लिए 1 करोड़ स्वीकृत

विधायक चातुरी नंद ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 5 कार्यों हेतु 103.25 लाख रूपये की स्वीकृति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मिली है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्राम चारभांठा में 500 मीटर सी.सी. सड़क सह नाली” निर्माण कार्य मंच से मुख्य मार्ग की ओर हेतु 38.82 लाख, ग्राम चार भांठा में स्कूल से महादेव घर की ओर सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 15.99 लाख,

ग्राम गोहेरापाली में हॉस्पिटल से टिकेशलाल घर तक सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 16.05 लाख, ग्राम भूथिया कांजी हाउस से जागेश्वर प्रधान घर की ओर सीसी रोड सह नाली निर्माण 16.48 लाख एवं ग्राम जोगनीपाली में पीएमजीएसवाय सड़क से रविदास घर बस्ती वार्ड नंबर 3 में सीसी रोड सह नाली निर्माण हेतु 15.91 लाख रूपये की मिली है।

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि सरायपाली क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है। मैं हमेशा क्षेत्र के विकास हेतु समर्पित हूं। क्षेत्र की बड़ी मांगों को लेकर भी मैंने मुख्यमंत्री, मंत्रीगण सहित उच्चाधिकारियों से भेंट की है और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि जल्द ही बड़े मांगो की भी स्वीकृति मिलेगी।

विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से ग्रामीण अधोसरंचना हेतु करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत चारभांठा, गोहेरापाली, भूथिया, जोगनीपाली के सरपंच सहित ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है।

ज्ञातव्य हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद क्षेत्र की जनहित से जुड़े मुद्दों से लेकर क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति बेहद ही समर्पित होकर कार्य कर रही है जिसकी वजह से क्षेत्र में निर्माण व विकास कार्यो का लाभ ग्रामीजनो को प्राप्त हो रहा है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *