:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज द्वारा अर्जुण्डा धाम स्थित
श्याम मंदिर में नुआखाई मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन 28 सितंबर को किया जा रहा है ।
इस समारोह में विभिन्न स्कूलों के सामाजिक प्रतिभावान छात्रों , सेवानिवृत कर्मचारियो
व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जायेगा ।
इस वृहद सम्मेलन हेतु तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है ।
इस संबंध में समाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह के लिए देवलभांठा, पोडा़गढ एवं छुईपाली शाखा सभा के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं को नुआखाई मिलन, मेधावी छात्रों,शिक्षक एवं समाजसेवी बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं को दायित्व सौंपा गय।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चातुरी डिग्री लाल नंद (विधायक) , अध्यक्षता हीराधर बगर्ती ( ब्लॉक अध्यक्ष मगधा यादव समाज ) , विशिष्ट अतिथि मोंगरा किशन पटेल (अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद) , लक्ष्मी हरिश्चंद्र पटेल (अध्यक्ष जनपद पंचायत ), बालमोती रेशम पटेल (सदस्य जनपद पंचायत ).सबिता नंद( सरपंच ग्राम पंचायत अर्जुंड़ा ),
त्रिपुरा चित्रसेन बिशी (सरपंच ग्राम पंचायत देवलभांठा ), प्रखर अग्रवाल (संस्थापक संगम सेवा समिति ),ध्रुव मलिक (संरक्षक मगधा यादव समाज ). रथराम यादव (संरक्षक मगधा यादव समाज) . संतोष यादव (कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज), शरद हंसराज (जिला अध्यक्ष महासमुंद छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज) की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होग.

इस सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को सत्र 2024-25 में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले तथा नवोदय विद्यालय एवं सैनिक , नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में चयनित मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाना है।
साथ ही समाजसेवी बंधुओं, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं विकासखंड सरायपाली के 38 संकुलों से 78 शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिकाओं के सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा ।