चक्र पूजा महोत्सव में शामिल हुईं विधायक चातुरी नंद…सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभू नाथ चक्रवर्ती, कुंभकार समाज फुलझर अंचल के अध्यक्ष
धर्मेंद्र नाथ राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजराम पटेल, जनपद सदस्य उषा तेजराम पटेल, जप अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश पटेल,पूर्व जिला सदस्य वृंदावती सोमनाथ पांडेय, सरपंच केंदुआ आनंद बेहरा के आतिथ्य में कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में विधायक नंद सहित अन्य अतिथियों ने चक्र भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

कुम्भकार समाज की प्रमुख मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक चातुरी नंद ने ग्राम केदुवा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ₹5 लाख की घोषणा की, जिसे समाजजनों ने हर्षपूर्वक स्वागत किया।

महोत्सव में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि एवं समाज के सम्मानित लोग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक चातुरी नंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “ग्राम केदुवा में कुम्भकार महासंघ द्वारा आयोजित चक्र पूजा महोत्सव में शामिल होना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। कुम्भकार समाज हमारी संस्कृति, परंपरा और लोककला की आत्मा है। मिट्टी को रूप देकर जीवन से जोड़ने की यह कला छत्तीसगढ़ की पहचान है।

आज चक्र भगवान की पूजा-अर्चना कर मैंने पूरे क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की है। समाज की मांग पर ग्राम केदुवा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मैंने ₹5 लाख की घोषणा की है ताकि समाज के कार्यक्रम, बैठकें और सांस्कृतिक गतिविधियाँ एक सुदृढ़ स्थान पर संचालित हो सकें।

विकास और संस्कृति—दोनों मेरे लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। सरायपाली क्षेत्र के हर समाज के उत्थान के लिए मैं निरंतर समर्पित हूँ और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।”

“कुम्भकार समाज छत्तीसगढ़ की मिट्टी की आत्मा है। यहाँ के कारीगरों ने अपनी मेहनत और कौशल से माटी कला को नई पहचान दी है। आज केदुवा में चक्र पूजा जैसे परंपरागत आयोजन में शामिल होना सौभाग्य की बात है।

विधायक चातुरी नंद जी द्वारा सामुदायिक भवन के लिए ₹5 लाख की घोषणा कुम्भकार समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। इससे समाज को सशक्त होने, संगठित होने और अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाने में बड़ा सहयोग मिलेगा।

माटी कला बोर्ड की ओर से हम कुम्भकार समाज के विकास, प्रशिक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हरसंभव मदद जारी रखेंगे।”

कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभू नाथ चक्रवर्ती, कुंभकार समाज फुलझर अंचल के अध्यक्ष
धर्मेंद्र नाथ राणा, जनपद सदस्य उषा तेजराम पटेल सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, दीपक साहू, अनिल पटेल, जावेद खान, बाबूलाल राणा, लक्ष्मीनारायण राणा, दीनानाथ नायक, मिथिला, श्रवण राणा, पुरुषोत्तम पांडे, केदार राणा, अशोक राणा, क्षीरसागर, अनिल पटेल, समाज के वरिष्ठजन, कुम्भकार महासंघ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग, माताएँ–बहनें तथा आसपास के कई गाँवों के नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और समाज की एकता व परंपरा को सशक्त बनाने का संदेश दिया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *