विधायक चातुरी नंद ने किया मितानिनों का सम्मान…कहा-‘मितानिन बहनें स्वास्थ्य विभाग की रीढ़’

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली : — विधायक कार्यालय में आयोजित मितानिन सम्मान समारोह विधायक चातुरी नंद के मुख्य आतिथ्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री त्रिवेणी चंद्राकर के आतिथ्य में हर्षोल्लास और भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। क्षेत्र की 400 से अधिक मितानिन बहनें कार्यक्रम में शामिल हुईं, जिन्हें विधायक चातुरी नंद ने साड़ी भेंटकर सम्मानित किया।

समारोह में विधायक नंद ने कहा कि मितानिन बहनें स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं, जो गांव-गांव में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण और जनजागरूकता के मोर्चे पर सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा, “सरकार की हर स्वास्थ्य योजना की सफलता में मितानिन बहनों का त्याग, समर्पण और सेवा भाव सबसे बड़ी ताकत है।

विधायक चातुरी नंद ने बड़ी संख्या में उपस्थित मितानिनों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि मितानिन बहनें हमारे स्वास्थ्य तंत्र की सबसे मजबूत कड़ी हैं। गांव की जिस मां-बच्चे तक डॉक्टर नहीं पहुँच पाते, वहां सबसे पहले मितानिन पहुंचती है। आपने सेवा को अपना धर्म बनाया है — मैं आपको हृदय से नमन करती हूं। आज जो सम्मान हमने दिया है, वह आपके अथक परिश्रम का छोटा सा प्रतीक है। आने वाले समय में आपकी जरूरतों, प्रशिक्षण और सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगी।”

सम्मानित मितानिन एवं समन्वयकगण
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी, समन्वयक एवं मितानिन बहनों को सम्मानित किया गया। उनमें प्रमुख रूप से मितानिन ब्लाक को ऑर्डिनेटर रुदना राणा, पार्वती पटेल, स्वच्छ पंचायत समन्वयक लोचना सोना, रामबती बारीक, एमटीगण मालती चौहान, मीना पटेल, माधुरी पंडा, सुजाता नंद, गायत्री यादव, तारा निषाद, सरिता साहू, मोगरा सोना, सरिता साहू, स्वया साहू, तिलोत्तमा सोना, सुबती तांडी, जयंती कुम्हार, लता तांडी, अंतुली नंद, प्रतिभा दास, लोभा साव, आमना साव, सुरेखा सिंह, ताराबती निषाद, बनीता मशीह, सीखमती सिदार, मोगरा सोना, मितानिन बहनें प्रमुखता कैलाशों चौहान,

अहिल्या पटेल, साधमती पटेल, अहिल्याrरौतिया, डोल बाई साहू, हंसा उपाध्याय, निशा पाणिग्रही, राधा भैना, रेखा उईके, सैयदा बेगम, सरोज सोना, सुरजीत कौर, सुलेंडरी चौहान, उर्मिला नाग, सुशीला यादव, वंदना प्रधान, चंद्रकांती पटेल, वाजिदा बेगम, भूमिका सोना, विमला दास, गीता रणबीरा, समोति पटेल, ममता चौहान, संतोषी सिडार, पुष्पा डड़सेना, शांति, पुष्पा नंद, उषा प्रधान, नीरा बाई, नलिनी चौहान सहित 400 से अधिक संख्या में उपस्थित मितानिनों को विधायक चातुरी नंद की ओर से सम्मानित किया गया।

विधायक नंद ने सभी उपस्थित मितानिनों को उनके अविरत सेवा-कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *