:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- सिक्ख समाज के आराध्य देव गुरु नानक देव जी के
प्रकाश पर्व व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विधायक चातुरी नन्द ने
देशवासियों एवं नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है ।
विधायक चातुरी नन्द ने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत के समान है। उन्होंने सिखाया कि सच्चाई, सेवा और प्रेम ही मानव जीवन के सच्चे मार्ग होते हैं इन्ही मार्गो पर चल कर ही जीवन सफल होता है.

गुरु नानक जी द्वारा वर्षो पूर्व दी गई शिक्षाएँ , उपदेश व संदेश आज भी समाज में एकता, समानता और भाईचारे की भावना को प्रबल करती हैं।
विधायक चातुरी नन्द ने सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से मानवता, सत्य, समानता, करुणा और सेवा का संदेश दिया।उनकी शिक्षाएँ हमें समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं। इस पावन अवसर पर हम सब उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ और देश व समाज के विकास में सहयोग दें।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस पावन अवसर पर सभी लोग गुरु नानक जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और प्रेम व एकता का संदेश फैलाएँ।