रायपुर: पड़ोसी से मारपीट करना विधायक को मंहगा पड़ गया. पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया.
मामला जांजगीर चांपा जिला के चांपा का है. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने पड़ोसी को मारपीट और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया. हालांकि, जमानती प्रावधानों के तहत उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
क्या हुआ था
– 10 जून 2025 को चांपा के शंकर नगर निवासी चंद्रशेखर राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि विधायक बालेश्वर साहू ने उनकी दीवार पर जबरन एसी का आउटडोर यूनिट लगवा दिया था।
– 29 जून को चंद्रशेखर के जीजा हेमंत राठौर ने विधायक के मजदूरों से यूनिट हटाने को कहा, जिस पर बालेश्वर साहू नाराज होकर मौके पर पहुंचे।
– विधायक बालेश्वर साहू ने हेमंत को 6-7 थप्पड़ मारे,मोबाइल छीना और जान से मारने की धमकी दी।
– हेमंत ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, लेकिन विधायक ने उसे डिलीट कर दिया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की
– BNS की धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
– 29 जून को विधायक को गिरफ्तार किया , लेकिन जमानत पर रिहा कर दिया गया।
– पुलिस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष को भी सूचना भेजी है।