:टोकेश्वर साहू:
कांकेर। भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधारो की दिशा में उठाए गए
महत्वपूर्ण कदम के तहत नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को
लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष महेश जैन व विधायक आसाराम नेताम के
नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर के व्यापारियों से
मिलकर नई जीएसटी सुधारो की जानकारी दी.
व्यापारियों से जीएसटी दलों में हुए बदलाव से उनके व्यापार में पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन व विधायक आसाराम नेताम ने व्यापारियों से मिलकर जीएसटी दरों में हुए बदलाव से वस्तुओं की कीमतों में हुई कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को देने की बात कही ।

इस अवसर पर विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि 2014 से पहले जब जब देश में यूपीए की सरकार थी तो व्यापारियों व उपभोक्ताओं को कई प्रकार के टैक्स देने पड़ते थे परंतु 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद देश की कर सुधार की दिशा में अभूतपूर्व बदलाव किए गए व 2017 में एक देश एक टेस्ट टैक्स के तहत जीएसटी लागू किया गया।
पहले जीएसटी में 5% से लेकर 28% तक के चार स्लैब थे जिसे घटकर अब मात्र 5% व 18 परसेंट के दो स्लैब रखे गए हैं । विधायक आगे कहा कि नई जीएसटी सुधारो में कई महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ, जीवन रक्षक दवाइयां, व खेती किसानी से संबंधित सामग्रियों को जीएसटी से पूरी तरह से मुक्त किया गया है और कई चीजों को 5% के स्लैब में डाला गया है, जिसका लाभ आम उपभोक्ताओं, गंभीर मरीजो तथा किसानों को होगा ।
नई जीएसटी सुधारो से खाने-पीने की वस्तुएं भी सस्ती होगी जिससे इन वस्तुओं के उत्पादकों को भी लाभ होगा और आम जनता भी इन सुधारो से प्रभावित होंगे वह बचत कर सकेंगे। आने वाले त्यौहार में आम व मिडल क्लास उपभोक्ता इस बचत का लाभ ले सकेंगे ।
इस दौरान जीएसटी छूट से संबंधित पोस्टर व स्टिकर व्यापारियों को बांटे गए व दुकानों में स्टिकर चिपकाए गए ।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता टेकेश्वर जैन, दिलीप जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, राजा देवनानी, हीरा मरकाम,
निपेन्द्र पटेल, संजय सिन्हा, उत्तम जैन, गिरधर यादव, बृजमोहन तिवारी, रवि तिवारी, जीवन नेताम, धनेंद्र ठाकुर, योगेश साहू, लकी ठाकुर, तनुज ठाकुर,
अनूप शर्मा, बलराम साहू, विजय लखवानी, सुरेश गुढ़ियारी, मीरा सलाम, उगेश्वरी उइके, मंजू सारथी, शकुंतला जैन, जयंत अठभेया आदि उपस्थित रहे ।