चैम्बर परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया… विधायक अनुज शर्मा ने किया ध्वजारोहण

:देवेंद्र पंसारी:

खरोरा चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यलय में 79वें ‘‘स्वतंत्रता दिवस’’ पर विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने झण्डा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर विधायक शर्मा ने चैम्बर के सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि आज हम आजादी के 79वें पड़ाव पर हैं। और यह आजादी हमें शहीदों के बलिदान से मिली है जिन्हें हम आज इस मौके पर शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई लेकिन हम अपने अंदर की गुलामी ईष्या, द्वेष, बदले की भावना में जकड़े हैं हमें इस गुलामी से भी लड़ते हुये बाहर निकलना है।


इस अवसर पर विधायक शर्मा ने ने कहा कि हमारा देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। और हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। लेकिन आज जो वैश्विक व्यापार के क्षेत्र मेें टैरिफ संकट उभरकर सामने आया है।

इसके लिये सरकार उचित कदम उठा रही है लेकिन इस संकट से उबरने में हर भारतीय को अपनी भागीदार सुनिश्चित करनी होगी विशेषकर व्यवसायी समाज को और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने की ओर कार्य करना होगा। तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे और वैश्विक ताकत की श्रेणी में खड़े रह पायेंगे।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा की कोरोना काल में भी अपनी ताकत विश्व को दिखाया है जब सीमित संसाधनों के साथ कोरोना से महामारी से लड़ते हुये पीपीई किट, वैक्सीन, वेंटिलेटर इत्यादि बनाकर देश को लोगों को उपलब्ध कराया और निर्यात भी किया। आज वही ताकत हमें फिर दिखानी होगी।

वही राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री के नारे ठम प्दकपंदए ठल प्दकपंद के नारे को बुलंद करने और भारतीय को भारतीय सामानों को जीवन में उपयोग करने का आव्हान किया।

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा की आजादी तो मिली है लेकिन इस आजाद भारत मंे हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भी समझना होगा। केवल अधिकार की बात करके अपने कर्तव्यों को भूलना नहीं है। वही उन्होंने आगे कहा की भारत आज लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है इसे हमें बरकरार रखना है।

झण्डोत्तोलन के दौरान सूरज सोनी ने संचालन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ देवजी भाई पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी, समाजसेवी ईश्वरीय प्रसाद देवांगन,वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र देवांगन, पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष सुमित सेन, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी जोगिंदर सलूजा, विजय केसरवानी, नितेश वर्मा, साजन गोधवानी,कमलेश देवांगन और सदस्यगण, प्रेस क्लब के साथी, समाजसेवी, व नगर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *