:हिंगोरा सिंह:
सीतापुर: विधायक रामकुमार के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा स्तरीय मितानिन दिवस कार्यक्रम हुआ.जिसमें सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लाकों की मितानिन शामिल हुए. कार्यक्रम में मितानिनों एवं स्कूली बच्चियों ने रंगारंग व प्रेरणा दायक प्रस्तुति दी.
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सभी मितानीन बहनों को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि हम सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हु,हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के विकास की धारा से सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का विकास होगा.
विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के 163 गांव पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की घोषणा की है ,वही मितानिन बहनों के लिए तीनों ब्लॉक में तीस तीस लाख की लागत है मितानिन भवन बनाने की भी घोषणा की है. 10 वीं,12 वी के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा है कि इस बार जो बच्चे विधानसभा स्तर पर 10 वीं में प्रथम स्थान लाएगा उसे लैपटॉप दूसरे स्थान पर आने वाले को टेबलेट और तीसरे नंबर वाले को मोबाइल प्रदान करेंगे.
वहीं बारहवीं में प्रथम आने वाले बालक को बाइक या बालिका होगी तो स्कूटी, 2nd स्थान आने वाले को लैपटॉप और तीसरे स्थान आने वाले को टेबलेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा.
सीतापुर विधायक ने इस अवसर पर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु एक नवीन एम्बुलेंस का हरि झंडी दिखाया. इसके उपरांत मितानिन बहनों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम पर पौधा रोपण किया.