जशपुर. जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में स्थित गोवासी गांव के सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। 23 नवंबर की शाम छात्रा का शव हॉस्टल के स्टडी रूम में साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य कुलदीप टोपनो पर बैड टच और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और प्राचार्य को हिरासत में ले लिया गया है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि स्कूल परिसर में हॉस्टल का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था।
छात्रा मूल रूप से सरगुजा जिले के सीतापुर की रहने वाली थी। उसका शव स्टडी रूम में फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, एसडीएम, बीईओ, तहसीलदार, मंडल संयोजक और एसडीओपी सहित प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंचे। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।