चारामा
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आहान पर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ जनपद इकाई चारामा के सभी पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है,
पंचायत सचिवों के द्वारा मोदी गारंटी पूरा नहीं करने के कारण 17 मार्च को विधानसभा का घेराव किया गया,18 मार्च से जनपद मुख्यालय मे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं,वहीं 31 मार्च तक मांग पूरी नहीं होने पर 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव किया जाएगा।
धरने पर बैठे पंचायत सचिव के संरक्षक कल्ले सिंह शोरी,अध्यक्ष ओकेश्वर साहू, कोषाअध्यक्ष निखलेश यादव,सचिव सचिव पोया ने बताया की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी के तहत भाजपा सरकार के द्वारा अपने घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को शासकीय कारण करने की बात कही गई थी, लेकिन चुनाव में जीत के एक वर्ष के बाद मोदी की गारंटी पूरी नहीं हो पाई है, पंचायत सचिवों का शासकीय कारण नहीं हो पाया है, पंचायत सचिवों के द्वारा बार-बार प्रदेश के मुखिया से लेकर जिला कलेक्टर तक अपनी मांगों का पत्र पहुंचाया गया है,लेकिन उनकी मांगों पर शासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे नाराज पंचायत सचिव अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं, और इसी क्रम में 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, अगर 31 मार्च तक पंचायत सचिवों की शासकीय कारण की मांग पूरी नहीं होती है, तो 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव पूरे प्रदेश भर के पंचायत सचिव करेंगे, वहीं पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्य जिसमें वर्तमान में सबसे जरूरी काम जो की 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है वह प्रधानमंत्री आवास का सर्वे काम हैं, प्रधानमंत्री आवास का सर्वे कर गरीबी रेखा वाले हितग्राहियों को आवास प्रस्ताव 31 मार्च तक पूर्ण करके देना था, लेकिन पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रवाहित होगी, वही बीते दो माह से ग्राम पंचायत के चुनाव के चलते ग्राम पंचायत के विकास एवं जनमानस के समस्याओं से जुड़े कई कार्य रुके हुए हैं और पंचायत के चुनाव खत्म होने के बाद पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से वह काम जो कि दो माह से रुके हुए थे अब आगे और रुके रहेंगे, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ेगा, इसके अलावा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पेंशन एवं अन्य कई कार्य जो पंचायत सचिवों के द्वारा किए जाते हैं, नए कार्यों के प्रस्ताव यह सब अटके हुए हैं।
चारामा में पंचायत सचिव के धरने में कैलाश उसेंडी, सविता गोधरे, मुकेश क़ोमरा,वीरेंद्र सलाम,कमलेश यादव, रामचंद्र साहू,राम सिंह साहू,तुलसीदास मानिकपुरी, महेंद्र नरेटी,जगजीवन साहू,अनु लहरे, दशरथ नागवंशी, बलराम साहू सहित 64 पंचायत के सचिव एवं विकासखंड से लगे धमतरी जिला और कोयलीबेडा व अन्य विकासखंड के जनपद पंचायत के सचिव भी धरने में शामिल है।