Ministry of Health and Family Welfare : एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में रक्तदान शिविर का आयोजन

Ministry of Health and Family Welfare :

दुर्जन सिंह

Ministry of Health and Family Welfare एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में रक्तदान कार्यक्रम

Ministry of Health and Family Welfare बचेली ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार दिनॉक 14 जून, 2023 को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा स्थानीय एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

उक्त रक्तदान शिविर में सीआईएसएफ यूनिट बचेली एवं सीआरपीएफ, बचेली के जवानों एवं अन्य लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली के ब्लड बैंक में किया। सर्वप्रथम श्री नीरज कुमार, कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली एवं  गुलशन कुमार, सहायक कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली ने रक्तदान कर अपने जवानो एवं अन्य लोगो को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया ।

इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में  संजय बासु, महाप्रबंधक ( उत्पादन), एनएमडीसी लिमिटेड,  अनिल कुमार प्रसाद, वरिष्ठ कमांडेन्ट, सीआरपीएफ, बचेली एवं  नीरज कुमार, कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली एवं  गुलशन कुमार, सहायक कमांडेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट बचेली का पूर्ण सहयोग मिला।

एनएमडीसी प्रबंधन की ओर से रक्तदान शिविर में श्री संजय बासु, महाप्रबंधक ( उत्पादन ) एवं  एस. पी. सिंह, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) उपस्थित हुए एवं अपना योगदान दिया। एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली की ओर से डॉ. एस. एम. हक, मुख्य चिकित्सा प्रशासक एवं सभी डाक्टर एवं स्टाफ ने रक्तदान शिविर के आयोजन में अपना पूर्ण योगदान दिया। डॉ. एस. एम. हक, मुख्य चिकित्सा प्रशासक ने बताया कि बचेली एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आदिवासियों में प्रायः रक्त की कमी पाई जाती है तथा वे रक्त के लिए पूरी तरह से एनएमडीसी अस्पताल पर निर्भर रहते हैं।

World blood donation day : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान एवं नैतिक मतदान करने की अपील, सीईओ जिला पंचायत ने किया रक्तदान

अतः उक्त रक्तदान शिविर से अस्पताल को जरूरतमंद मरीजों के ईलाज करने में सहायता मिलती है एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता होने से मरीजों की जान बचाई जा सकती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU