Election Commission of India : ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच

Election Commission of India :

Election Commission of India वेयर हाऊस में उपलब्ध 1500 बैलेट यूनिट में से 414, 1019 कंट्रोल यूनिट में से 407 एवं 1248 वीवीपैट में से 405 की जांच पूर्ण

Election Commission of India धमतरी !  भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 से 27 जून 2023 तक की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद के इंजीनियर के दल द्वारा वेयर हाऊस में उपलब्ध 1500 बैलेट यूनिट 1019 कंट्रोल यूनिट एवं 1248 वीवीपीएटी की प्रतिदिन प्रथम स्तरीय जांच का कार्य कर रहे हैं।

वेयर हाऊस में उपलब्ध 1500 बैलेट यूनिट में से 414, 1019 कंट्रोल यूनिट में से 407 एवं 1248 वीवीपीएटी में से 405 की जांच पूर्ण किया जा चुका है।

जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Ministry of Health and Family Welfare : एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में रक्तदान शिविर का आयोजन

इस अवसर पर अपर कलेक्टर चन्द्रकान्त कौशिक एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने प्रथम स्तरीय जाँच के लिये नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या पोटाई एवं डिप्टी कलेक्टर तेजपाल धु्रव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU