गौरेला पेंड्रा मरवाही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज मरवाही विकासखण्ड के मटियाडांड़ के हाईस्कूल मैदान में आयोजित अन्तर्राज्यीय भैना समाज के नवाखाई महोत्सव सह सम्मान समारोह में पूजा-अर्चना के साथ रिमोट का बटन दबाकर 129 करोड़ 8 लाख 26 हजार रूपये की लागत के 104 विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। इसमें 54 करोड़ 78 लाख 71 हजार रूपये की लागत के 23 लोकार्पण और 74 करोड़ 29 लाख 55 हजार रूपये की लागत के 81 भूमि पूजन के कार्य शामिल है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आना था, किसी कारण से उनका आना स्थगित हो गया, उनके तरफ से मैं क्षमा याचना करता हूं। मुख्यमंत्री द्वारा जिले को दी गई सौगातों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्य मैंने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में किया है। उन्होंने कहा कि भैना समाज द्वारा जो भी मांग की गई है, मैं उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा और उसे पूरा कराने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है। समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। अग्रवाल ने चौक-चाराहों एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए 30 नग हाईमास्ट लाईट के लिए 1 करोड़ 61 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जिले की विकास प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने सामाजिक और अधोसंरचना के क्षेत्र में हुए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक सद्भाव के साथ जीपीएम जिला उतरोत्तर प्रगति करेगा।

समारोह में कृषि विभाग की किसान समृद्धि योजना के तहत नलकूप खनन एवं पम्प प्रतिष्ठापन, पंचायत विभाग की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के तहत चक्रीय निधि और महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कोष के अंतर्गत सक्षम योजना के तहत 22 हितग्राहियों को 23 लाख 35 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया। इसके साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भैना समाज के लोगों को शाल और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। भैना समाज नर्मदांचल पेण्ड्रा परिक्षेत्र के अध्यक्ष सेमलाल रघुवंश ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भैना जाति का इतिहास गौरवशाली रहा है।

उन्होंने भैना राज्य की स्थापना, वंशजों के प्रादुर्भाव, गढ़फूलझर ऐतिहासिक स्थल का महत्व, भैना राजाओं का इतिहास, राज्य का विस्तार, सामाजिक संरचना एवं रीति-रिवाज पर प्रकाश डाला। रघुवंश ने भैना समाज के वंशज राजा भानूमन और उनकी पत्नी चंदन कुमारी की मूर्ति स्थापना, सामाजिक भवन, निमधा को पूर्ण तहसील का दर्जा, शाला उन्नयन, अभिलेख दुरूस्तीकरण आदि मांगों से अवगत कराया। समारोह में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, भैना समाज के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक जानकी कुसरो, शिवनाथ बघेल, मुकेश दुबे, राधा रैदास, भंवर सिंह गोवाश, रामसिंह कुसरो, इतवार सिंह, ठाकुर राम, गणेश सिंह, संग्राम सिंह, लालजी मार्को, चैतराम, गौतम भानू, कन्हैया राठौर, लालजी यादव, छोटेलाल सोनी, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, तापस शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।