राजकुमार मल
Memory of Major Dhyan Chand : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नेटबाल खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
Memory of Major Dhyan Chand : भाटापारा- मेजर ध्यान चन्द की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त से 4 सितम्बर तक खेल सप्ताह का आयोजन क्रीड़ा भारती जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा किया जा रहा है क्रीड़ा भारती जिला बलौदाबाजार के द्वारा जिला स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4.9.24 को तरेंगा हाईस्कूल मैदान में किया गया !
Jashpur News Today : छात्राओं एवं शिक्षिकाओ से अमर्यादित व्यवहार करने वाला प्राचार्य निराला निलंबित
Memory of Major Dhyan Chand : जिसमें जिले भर से 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ,प्रतियोगिता का आयोजन ,17 एवम 21 वर्ष बालक बालिका वर्ग में किया गया था जिसका पुरस्कार वितरण डॉ विकास आडिल , शैलेन्द्र नामदेव आदित्य सिंह , अनुपम सिंह दिनेश्वर साहू , हरि यादव , जावेद खान ने 29.8. 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेंगा में किया गया !
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक ने शरद पंसारी, निर्मल जांगड़े, सीनियर खिलाड़ी प्रदीप कर्ष, सुमन साहा, ओमप्रकाश, मनोज साहू, आकाश आनंद, स्वाति, चित्ररेखा, नेहा पटेल, डीकेश्वारी ने सहयोग किया ।