:संतोष नामदेव:
जी पी एम: छ.ग. कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला – GPM ने SDM गौरेला को मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम 9 सूत्रीय लंबित मांग की पूर्ति हेतू ज्ञापन दिया .

संघ के प्रान्ताध्यक्ष लिकेश कुमार वर्मा एवं जिलाध्यक्ष सौरभ जायसवाल के नेतृत्व और प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष सूरज वासुदेव नेतृत्व में संघ ने ज्ञापन सौंपा उन्होने बताया कि विरोध स्वरूप संघ के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा बिना संसाधन भत्ता के सभी ऑनलाइन कार्य को बंद करते हुए ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया गया.
ज्ञापन सौंपने वालों में रविंद उरमालिया सचिव तृतीय वर्ग कर्मचारी अधिकारी संघ पंकज पांडे जिला कोषाध्यक्ष साजन सिंह राठौड़ संतोष काशीपुरी जिला प्रवक्ता महिला प्रकोष्ठ स्वाति ब्रिज एवं सरोज मांझी तथा संघ के समर्थन में उद्यान विभाग से RHEO मदन झा उपस्थित थे.