:रौनक ठाकुर:
धमतरी। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना रूरल अर्बन मिशन (रूबन मिशन) के अंतर्गत
ग्राम पंचायत संबलपुर में फूड कोर्ट–मार्ट व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है।
इस परिसर में 19 दुकानों का निर्माण हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि इन दुकानों की
नीलामी जनपद एवं जिला पंचायत के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों की
मिलीभगत से अनुचित ढंग से की गई, जिससे केवल चुनिंदा लोगों को ही लाभ मिला।

ग्रामवासियों का कहना है कि गांव के पढ़े-लिखे एवं बेरोजगार युवाओं को इस नीलामी में नजरअंदाज कर दिया गया, जबकि इस परिसर का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना था।
इस अन्यायपूर्ण नीलामी को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने नगर निगम धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मिश्री पटेल भोथली, उपाध्यक्ष केशव साहू, जनपद पंचायत धमतरी के सदस्य देवेंद्र चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, पूरन साहू,
शिशुपाल नेताम, बालकुमार, हितेश चंद्राकर, पवन ठाकुर, टिकेश्वर साहू, गुलजारीलाल यादव, भोजेश महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने महापौर से मांग की कि नीलामी प्रक्रिया को तत्काल रद्द कर निष्पक्ष तरीके से पुनः नीलामी कराई जाए, ताकि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को उचित अवसर मिल सके।