:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। व्यापारी संघ भानुप्रतापपुर कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को
आर वी ठक्कर पेट्रोल पंप में हुई। बैठक के दौरान चर्चा की गई कि
जो भी व्यापारी सदस्य बनना चाहते है उन सभी से संपर्क कर सदस्य बनाया जायेगा।

20 सितम्बर के बाद सदस्य्ता पूर्णतः बंद कर दी जाएगी, जो चुनाव के बाद शुरू की जाएगी.संघ के सदस्य सभी व्यापारियों को बनाया जावेगा।चुकी शहर छोटा है सभी का साथ से मजबूत होगा।