मेहफूज अली ने राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता चौथी बार जीता Gold Medal

जनवरी माह में पुणे में होने जा रहे नेशनल प्रतियोगिता में चौथी बार करेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व

वे अब पुणे में जनवरी माह में होने जा रहे राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। मेहफूज अली कक्षा 4 चौथी से कराते का अभ्यास कर रहे हैं।

स्कूल खेलो के साथ- साथ कराते फेडरेशन के अनेक प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य को गोल्ड, सिल्वर , पदक दिया हैं |

इस उपलब्धि पर सेंट जोसफ इंग्लिश मीडियम स्कूल तारबाहर के प्राचार्य सिस्टर प्रिया, व्यायाम शिक्षक राकेश देवांगन , उनके कराते कोच खेत्रो महानंद , शिवा निर्मलकर , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली (चाचा) ,नौशाद अली (पिता) , ने बधाई शुभकामनयें देते हुए महफूज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *