उमेश डहरिया
Mega Coal Mines Kusmunda : बह गए अधिकारी देर रात मिला शव , देर रात रेकस्यू टीम को मिला शव
Mega Coal Mines Kusmunda : कोरबा ! एसईसीएल की मेगा कोल माइंस कुसमुंडा में बारिश से अचानक आए जल सैलाब में बह गए अधिकारी जितेंद्र नागरकर का देर रात मे मिला शव खदान में लैन्ड स्लाईडिंग मे बह गया अधिकारी था अधिकारी अब इस घटना का वीडीओ सामने आया है, जिसे खदान से गुजर रहे एक ट्रक के ड्राइवर ने लिया है !
अधिकारी की शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप
रेस्क्यू टीम ने भारी मशक्क़त के बाद मलबे से शव को बरामद किया है मौत की सूचना मिलते ही एसईसीएल प्रबंधन मे मचा हड़कंप
Landslide in China : चीन में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत, छह घायल
बता दे शनिवार की दोपहर तेज बारिश के बीच खदान में जल सैलाब आया जिसमें फंसे पांच कर्मचारी तो किसी तरह बच गए किंतु अधिकारी जितेंद्र नागरकर बह गए 15 घंटे चले रेकस्यू टीम को देर रात मिला अधिकारी का शव मौके पर कुसमुंडा महाप्रबंधक सहित आला अधिकारी मौजूद !