मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव…अंतिम दिन 150 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान


■ पिता,पत्नी व पुत्री ने एक साथ किया रक्तदान ■

नगर के अखिल भारतीय जैन तेरापंथ युवक परिषद सरायपाली इकाई द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अन्तर्गत

रक्तदान पखवाड़ा शिविर का आयोजन 12 से 17 सितंबर तक 6 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है ।

अंतिम दिन दोपहर तक 150 रक्तदाताओ द्वारा रक्तदान किया गया । यह शिविर शाम तक चलेगा । रक्तदाताओ की संख्या और बढ़ेगी ।अभी तक हुवे 3 रक्तदान केंद्रों में 250 रक्तदाताओं ने लगभग 260 यूनिट रक्तदान किया है ।


दुर्गा विद्यालय में 171 , आईडल पब्लिक स्कूल पाटसेन्द्री में 78 तथा नगर के लाइफ केयर हॉस्पिटल व पंकज मेडिकल स्टोर्स कुटेलाचौक में 51 , बलौदा कालेज में 52 व रामचण्डी तथा प्रतिभा कालेज में 52 रक्तदाताओं ने 374 यूनिट रक्त दान किया ।


जैन समाज द्वारा “सड़क सुरक्षा व रक्तदान दोनों जीवनदान ” के मूलमंत्र को बढ़ावा देने व इस संदेश के तहत सभी रक्त दाताओ को निशुल्क हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंटकर

उनका सम्मान किया गया । तो वहीं आयोजन में सहयोग कर्ता दुर्गा विद्यालय व आइडियल स्कूल , पंकज मेडिकल व लाइफ केयर हॉस्पिटल , बलौदा शासकीय कॉलेज , रामचण्डी व प्रतिभा कालेज के संचालकों को मोमेंटो प्रदान कर आभार प्रदर्शन किया गया ।


आयोजनकर्ता जैन समाज ने खुशी व आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि रक्तदान पखवाड़ा को क्षेत्र में अच्छा समर्थंन मिल रहा है व युवा वर्गों में इसके प्रति खास लगाव व आकर्षण दिखाई दे रहा है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *