Meeting-सर्व शिक्षक साझा मंच की बैठक में Beo की कार्यशैली को लेकर असंतोष

शिक्षक संघों के साथ ही प्राचार्यो ने भी बीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा

 

दिलीप गुप्ता 
सरायपाली

सर्व शिक्षक साझा मंच सरायपाली की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें सरायपाली विकासखंड में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के क्रियाकलापों पर नाराजगी व्यक्त किया गया। समन्वयक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पटेल को समन्वयक पद से कार्यमुक्त किए बिना एक तरफा नए समन्वयक की नियुक्ति किए जाने के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी व समग्र शिक्षा जिला समन्वयक महासमुंद को ज्ञापन प्रस्तुत किए जाने का निर्णय लिया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी व विकासखंड श्रोत केंद्र समन्वयक के क्रिया कलापों पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने उनके खिलाफ व्यापक आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया। ज्ञात रहे शिक्षा विभाग के ये दोनों अधिकारियों का व्यवहार शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं है ,शिक्षकों का भयादोहन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा है।सभी शिक्षक संगठनों ने एक राय होकर आगामी दिनों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी व समग्र शिक्षा विकासखंड श्रोत केंद्र समन्वयक के खिलाफ व्यापक आंदोलन किए जाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,पेंशनर संघ,संकुल समन्वयक संघ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन,संयुक्त शिक्षक संघ,सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारीगण भोजराज पटेल,चंद्रहास पात्र,चंद्रसाय मांझी,ललित साहू,रूपानंद पटेल,अनिल पटेल,मनोज राय,लव कुमार पटेल,कैलाश पटेल,कृष्णचंद्र पटेल,रामलाल साहू,जयंत बारीक,नरोत्तम चौधरी ,राजेश प्रधान,हेमंत चौधरी,गणेश चौहान,देवेंद्र भोई,अंगद बारीक,लिंगराज देवांगन,अश्विनी बारीक,आदि उपस्थित थे।