गणेश विसर्जन और ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बैठक में बताया गया कि सरायपाली नगर एक शांतिप्रिय नगर है । यहां सभी समाज के लोग आपस मे मिलकर व भाई चारे के साथ सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाए जाने की परंपरा रही है । और यह परंपरा निरंतर चलती रहेगी कहीं कोई विवाद की स्थिति नही है ।
एसडीएम व एसडीओपी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुवे कहा कि यह बहुत ही खुशी व हर्ष का विषय है कि सभी समाज के लोग एक साथ रहकर त्योहार मनाते है । दोनों अधिकारियों ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों में सभी लोग आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित करने वालो पर सख्त कार्यवाही करेगी ।


सुरक्षा को देखते हुवे आवश्यक स्थानों पर पुलिस रहेगी । हमारा प्रयास रहेगा कि हर नागरिक सुरक्षित माहौल में त्योहार का आनंद ले। हम सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं, जिससे कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।


इस अवसर पर श्रीधर पंडा ( तहसीलदार )मोहम्मद असगर अली ( उप निरीक्षक ) , हेमंत प्रधान ( नपा उपाध्यक्ष ) , युवराज गोस्वमी , रोहित प्रधान , विकास सिंह ,

गंगाराम पटेल ( सभी पार्षद) , दिलीप गुप्ता , जनाब खान , कमल किशोर अग्रवाल , असफाक खान , राजा बग्गा , आशिक हुसैन , राजेश अग्रवाल , मनीष अग्रवाल , नितेश प्रधान , विजय अग्रवाल , कैलाश अग्रवाल , इरफान शेख , विजय यादव , देवराज चौहान, दीपक मखीजा , अख्तर मेमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *