:शुकदेव वैष्णव:
महासमुंद: जिले में आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दौरान सौहार्द्र एवं शांति बनाए रखने हेतु कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पर्व आयोजनों को सुरक्षित, अनुशासित एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय सर्व धर्म एवं समाज प्रमुख, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने नवरात्रि, दशहरा, झांकी और विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ गतिविधियों को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने आयोजन के संबंध में कहा कि पर्व के दौरान बजने वाले गीत धार्मिक, पारम्परिक एवं गरिमा के अनुरूप होना चाहिए तथा किसी भी स्थिति में भड़काऊ न हो। जिससे किसी भी वर्ग को ठेस पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से नियंत्रण रखा जाएगा।
व्हीकल माउंटेन डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा अन्य ध्वनि यंत्रों का उपयोग निर्धारित समय सीमा एवं मानकों के भीतर ही सीमित रहेगा। उन्होंने समितियों को निर्देशित किया कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा संबंधी अन्य व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएं। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी गतिविधि के लिए पूर्व अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से लेना होगा।
उन्होंने कहा कि एक ही समय पर रैली या झांकियों के आवागमन पर भी सहमति से निर्णय लेना होगा। ऐसे स्थानों पर निर्धारित रूट चार्ट के माध्यम से ही रैली व झांकियों का प्रवेश किया जाए। जहां दो से अधिक रैलियों का समागम हो सकता है। सार्वजनिक स्थानों पर लाठी, डंडा, शस्त्र, अस्त्र का प्रदर्शन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
कलेक्टर ने कहा कि सभी समिति अपने वालंटियर तैनात करें। ताकि सुगम आवागमन बाधित न हो और न ही नागरिकों को असुविधा हो। कलेक्टर ने विशेषकर युवाओं से सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर कहा कि किसी भी तरह का फेक न्यूज न फैलाएं और न ही बिना सोचे समझे मैसेज फॉरवर्ड करें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि महासमुंद जिला हमेशा शांतिपूर्ण और सौहाद्रपूर्ण तरीके से सभी त्यौहारों को मनाते आएं हैं। अतः इस पर्व पर भी उच्च एवं आदर्श परम्परा को बनाए रखें। बैठक में सदस्यों ने पार्किंग स्थल, रात्रि में गस्त बढ़ाने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में दुर्गा उत्सव समिति, गौसिया मस्जिद कमेटी, विश्व हिन्दू परिषद्, जामा मस्जिद कमेटी, बौद्ध समाज, प्रेस क्लब एवं आम नागरिक भी शामिल हुए।
उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा संपूर्ण तैयारियां की गई हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, गश्त व्यवस्था तथा सतत निगरानी की जाएगी। उन्होंने समितियों से आग्रह किया कि वे स्वयंसेवकों की टीम बनाकर पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।