रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने एक और दवा को अमानक (सब-स्टैंडर्ड) पाए जाने पर उसकी बिक्री और इस्तेमाल पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। यह दवा Phenytoin Sodium है, जिसका उपयोग मिर्गी के दौरे और सिर की चोट के बाद होने वाले झटकों को रोकने के लिए किया जाता है।
क्या है पूरा मामला
CGMSC ने हाल ही में प्रेगनेंसी डायग्नोस्टिक किट और इंट्रावीनस ड्रिप सेट को भी अमानक पाया था।
अब Phenytoin Sodium की गुणवत्ता जांच में यह दवा मानकों पर खरी नहीं उतरी।
अब क्या होगा
– CGMSC ने सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स को इस दवा की बिक्री और वितरण पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।