MCB District Press Club : एमसीबी जिला प्रेस क्लब की पहल से चैनपुर में पत्रकारों का जल्द होगा अपना भवन

MCB District Press Club :

MCB District Press Club शपथ ग्रहण समारोह में लोकतंत्र के तीन स्तम्भ की मौजूदगी में क्लब के पदाधिकारियों (चौथे स्तम्भ) ने ली पारदर्शिता के साथ कार्य करने की शपथ

MCB District Press Club मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर !   नवीन जिला गठन के उपरांत पत्रकारों की प्रथम पंजीकृत संस्था एमसीबी जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का जहां यादगार शपथ ग्रहण समारोह होटल हसदेव इन मे संपन्न हुआ वहीं कलेक्टर कार्यालय के पास पत्रकार भवन के लिए भूमि पूजन भी किया गया। इस दौरान लोकतंत्र के चारों स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं
पत्रकारिता जगत से जुड़े गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

http://इसे भी पढ़ें : https://jandhara24.com/news/150972/participated-in-the-program-of-sahu-samaj-antagarh-mla-anup-nag-gave-a-big-gift-to-the-society/
 सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से लगे ग्राम पंचायत चैनपुर में 15 लाख की लागत से बनने वाले पत्रकार भवन का विधिवत भूमि पूजन किया। इस दौरान कलेक्टर पीएस ध्रुव, पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, प्रेस कॉउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह, सरपंच उजित नारायण सिंह समेत कोरिया व एमसीबी जिले के मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

MCB District Press Club इस मौके पर विधायक गुलाब कमरो ने भवन के लिए अतिरिक्त 5 लाख रूपए एवं एनएच 43 से पत्रकार भवन तक जाने के लिए सडक़ निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।

विधायक कमरो की इस घोषणा पर उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी समाजों के लिए अलग-अलग भवन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही पत्रकारों के लिए भवन हेतु अनुकरणीय पहल के लिए विधायक गुलाब कमरो को भवन वाले बाबा का भी दर्जा दिया गया।

Raipur Breaking : भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव 

MCB District Press Club :
MCB District Press Club : एमसीबी जिला प्रेस क्लब की पहल से चैनपुर में पत्रकारों का जल्द होगा अपना भवन

MCB District Press Club पारदर्शितापूर्वक कार्य करने पत्रकारों ने ली शपथ कार्यक्रम के अगले चरण में हॉटल हसदेव इन में एमसीबी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह तथा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी सुनीता साहू के द्वारा एमसीबी जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता व राजीव वर्मा, संयोजक सतीश गुप्ता, सलाहकार मृत्युंजय चतुर्वेदी व रमन सिंह, अध्यक्ष रंजीत सिंह, महासचिव सरवर अली, सचिव गुरदीप अरोरा व भीमसेन गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, अभिजीत मुखर्जी, देवेंद्र पांडेय व दिनेश द्विवेदी, संयुक्त सचिव अरूण श्रीवास्तव व महेश साहू, संगठन सचिव धीरज मौर्य व नीलेश प्रताप सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों में श्रीकांत शुक्ला, प्रवीण निशी, रफीक मेमन व विनय पाण्डेय को पदीय दायित्वों के अधीन रहकर सत्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा पत्रकारिता के उच्च मानदंडों का पालन करते हुए संगठन के लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो, कार्यक्रम अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं विशिष्ट
अतिथि कलेक्टर पीएस ध्रुव, एसपी टीआर कोशिमा, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम एवं जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू रहे।

 क्लब ने किया अतिथियों व शख्सियत का सम्मान

प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों, प्रेस कौंसिल ऑफ कोरिया के पदाधिकारियों और सदस्यों, जनसहयोग से श्री सिद्धबाबा धाम में केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर निर्माण कराए जाने के लिए श्री सिद्धबाबा धाम सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कक्कड़ व सदस्य चंद्रकांत चावड़ा, जिले के वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय के साथ वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी का शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं ब्लॉसम एकेडमी के संचालक सरदार जसपाल सिंह कालरा एवं विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक संजय सिंह सेंगर के द्वारा अपनी ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर क्लब का सम्मान किया गया।

 

MCB District Press Club पवित्र उद्देश्य के साथ पत्रकारिता करने की सीख

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रेस से लोकतंत्र जीवित है। उन्होंने कहा कि देश, राज्य और जिले की पहचान प्रेस से है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार का गठन होने के बाद से प्रेस के प्रति अच्छा वातावरण बना है।

विधायक ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर पीएस ध्रुव ने पत्रकारिता क्या है? इस पर अपने विचार रखते हुए इसके उद्भव और विकास पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन और पत्रकार मिलकर नवीन जिले को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समाज के अंतिम छोर तक करने का आग्रह किया।

न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह ने प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देते हुए समुचित जानकारी के साथ खबरों के प्रकाशन और पवित्र उद्देश्य के साथ पत्रकारिता किए जाने की सीख दी। अन्य अतिथियों ने भी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों और साथियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखे।

MCB District Press Club

कोरिया एवं नवोदित जिला एमसीबी के पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शुक्ल एवं सतीश गुप्ता तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं
अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्त जनों के प्रति पत्रकार रामचरित द्विवेदी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU