MBBS एमबीबीएस में प्रवेश के नाम पर 30 लाख ठगे, सख्त कार्रवाई के निर्देश

MBBS

MBBS एमबीबीएस में प्रवेश के नाम पर 30 लाख ठगे, सख्त कार्रवाई के निर्देश

 

MBBS गुरुग्राम !  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को दो छात्राओं को एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में शुक्रवार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


MBBS श्री विज के अम्बाला स्थित आवास पर गुरुग्राम से आई दो छात्राओं ने अपनी शिकायत देते हुए बताया कि संकल्प एलाइनमेंट एंड सर्विस एजेंसी ने उन्हें एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने की बात कही थी। एजेंसी के मालिक ने उनसे कहा था कि पश्चिम बंगाल स्थित श्रीराम कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दुर्गापुर में उनका दाखिला कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 15-15 लाख रूपए यानि कुल 30 लाख रूपए एजेंसी मालिक को दिए थे। एजेंसी ने उन्हें यह बताया कि उनका दाखिला हो गया है और वह दुर्गापुर जाकर अपनी कक्षाएं शुरू करें।

CG Elections Breaking : दुर्ग के पाटन में सर्वाधिक मतदान, जिले भर में 65.007% , अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लगी है लंबी कतार


MBBS दोनों छात्राओं ने बताया कि जब वे दुर्गापुर पहुंची तो उक्त संस्थान ने उनका दाखिला होने से इनकार किया। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने गुरुग्राम में एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री ने इस मामले में पुलिस आयुक्त को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU