:विशाल ठाकुर:
धमतरी। नगर पालिका निगम के कार्यों में प्रशासनिक कसावट लाने
महापौर रामू रोहरा लगातार प्रयासरत है.
मंगलवार को उन्होने निगम में विलंब से पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के
प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी. उन्होंने चेताया कि
निगम के कार्याें में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी.
पिछले कुछ दिनों से महापौर को कुछ शिकायत मिल रही थी कि निगम के कर्मचारी अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते. जिसके कारण रोजाना सुबह 10:00 बजे होने वाले राष्ट्रगान में अपेक्षाकृत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते।

मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से पहले महापौर रामू रोहरा अपने चेंबर में बैठकर निगम अधिकारी कर्मचारियों की हाजिरी ली. जिसमें लगभग 30 से 35 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे ।
महापौर ने अधिकारी कर्मचारियों को बुलाकर कहा कि समय पर दफ्तर पहुंचे. विलंब से आने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा।
उन्होंने इस संबंध में आयुक्त से भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि महापौर बनने के बाद रामू रोहरा निगम दफ्तर में बैठकर सुबह शाम लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं ।और सुबह उठकर अलग-अलग वार्डों में भ्रमण कर जल समस्याओं से रूबरू होते हैं यही वजह है कि विकास कार्यों को लेकर शहर वासी सीधा उनसे संपर्क करते है।