:रौनक ठाकुर:
धमतरी। ग्राम पारसूली और दर्री में सोमवार को विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ। महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और ग्रामीणों के बीच विकास की नई सौगातें दी

पारसूली में सीसी रोड का भूमिपूजन
ग्राम पारसूली में लंबे समय से प्रतीक्षित सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दया राम साहू ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अंगिरा ध्रुव उपस्थित रहीं। इस अवसर पर श्रीमती गीतेश्वरी, निरंजन साहू, मेघनाथ भंडारी, विश्राम डहरिया, चैतराम साहू, भारत निषाद, सरपंच प्रेम चंद्रवंशी, उपसरपंच घनश्याम बांधे, सचिव सोहद्रा सोनवानी और शारदा चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
दर्री में शेड, सीसी रोड और रामधूनी का आयोजन
ग्राम दर्री में एक साथ टीना शेड निर्माण, सीसी रोड निर्माण और रामधूनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता दया राम साहू ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंगिरा ध्रुव मौजूद रहीं।
इस दौरान केशव साहू, श्रीमती गीतेश्वरी साहू, मिश्री लाल पटेल, शेखन साहू, हिमांशु शेखर साहू, निरंजन साहू, राम सिन्हा, सतीश साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

महापौर रामू रोहरा ने कहा –”विकास कार्य केवल ईंट-पत्थर या सीमेंट का नाम नहीं है, यह गांव की तरक्की और लोगों की खुशहाली का प्रतीक है। आज पारसूली और दर्री में जो नींव रखी गई है, वह आने वाली पीढ़ियों को बेहतर जीवन देगी।”
उन्होंने कहा –”गांव और शहर का फर्क मिटाना ही हमारी असली प्राथमिकता है। सड़कें, शेड और अन्य बुनियादी सुविधाएं अब सिर्फ सपना नहीं रहेंगी, बल्कि हर गांव में हकीकत बनेंगी। यह सब आप सभी ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो पा रहा है।”

ग्रामीणों ने महापौर और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य आने वाले समय में गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगे