धमतरी। नवरात्र के पावन अवसर पर भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत
भजन “करूणा भरी माँ, पुकार सुन लो” का पोस्टर का विमोचन
महापौर रामू रोहरा ने किया.

इस भजन को अपनी मधुर आवाज़ दी है गायक यशवंत कुमार ने। गीत और संगीत भी उन्हीं का है। भक्ति गीत का निर्माण विक्रम यादव और मेघु साहू द्वारा किया गया है।
पोस्टर विमोचन अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि “भक्ति गीत हमारी संस्कृति और अध्यात्म को जीवंत बनाए रखते हैं।
नवरात्र के इस पावन पर्व पर ऐसा गीत समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आस्था का संचार करेगा। कलाकारों को इस दिशा में आगे बढ़ते देख हर्ष की अनुभूति हो रही है।”
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
भजन की टीम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जल्द ही यह वीडियो गीत श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जो माँ दुर्गा की भक्ति में एक नई आध्यात्मिक अनुभूति देगा।