:रौनक ठाकुर:
धमतरी। महापौर जगदीश रामू रोहरा ने तेलीनसत्ती के आंगनबाड़ी केंद्र में
बच्चों को गणवेश वितरण कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया.
महापौर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
महापौर जगदीश रामू रोहरा ने कहा— “बच्चे हमारे देश और समाज का भविष्य हैं। उनके सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें एक सुदृढ़ शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गणवेश न केवल अनुशासन और एकरूपता का प्रतीक है, बल्कि यह आत्मविश्वास, समानता और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।” उन्होंने यह भी शुभकामना व्यक्त की कि आंगनबाड़ी केंद्रों से पढ़ने वाले बच्चे भविष्य में समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर रावां मंडल महामंत्री राकेश सिन्हा, नंदकुमार साहू, कृष्णा अठनागर, खिम्मन साहू, भूपेश सिन्हा,
पोषण साहू, विक्की सिन्हा, दिनेश साहू, हेमंत यादव, गज्जू जांगड़े, कीर्तन साहू,
दूधनाथ यादव, दीपक यादव, मोतीराम, मितानिन दीदी, पंच सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.