धमतरी। महापौर रामू रोहरा ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगरवासियों एवं प्रदेशवासियों
को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की ।
महापौर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन
हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सिखाया कि सच्चाई, सेवा और प्रेम ही मानव जीवन के सच्चे मार्ग हैं।

गुरु नानक जी की शिक्षाएँ आज भी समाज में एकता, समानता और भाईचारे की भावना को प्रबल करती हैं।
महापौर रोहरा ने कहा कि
“गुरु नानक देव जी के उपदेश हमें सत्य, करुणा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनके दिखाए आदर्शों को अपनाकर ही समाज में सद्भाव और शांति कायम की जा सकती है।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस पावन अवसर पर सभी लोग गुरु नानक जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और प्रेम व एकता का संदेश फैलाएँ।