कथा प्रारंभ होने से पूर्व कुनकुरी से मयाली तक निकाली गई कलश यात्रा
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे महाशिवपुराण
दिपेश रोहिला
जशपुर। कुनकुरी मयाली में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महाशिवपुराण कथा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के द्वारा महाशिवपुराण कथा सुनाया जाएगा आज कथा प्रारंभ होने से पूर्व कुनकुरी विकास खंड के बेल जोड़ा नदी से लेकर मयाली कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई है। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उत्साह से कलश यात्रा में शामिल हुए। कथा सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मयाली प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, शंकर भगवान की जय जयकार से शिव धाम गुंजने लगा है।