Matt’s School मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एवं मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा तनाव प्रबन्धन पर एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Matt's School

Matt’s School मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एवं मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा तनाव प्रबन्धन पर एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Matt’s School रायपुर। मैट्स विश्वविद्यालय के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा का (तनाव प्रबन्धन) पर एक दिवसीय विशेष सर्त्का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैट्स विश्वविद्यालय के (ईम्पैक्ट सेन्टर), जुबली हॉल पंडरी, रायपुर में आयोजित था।

Matt’s School  कार्यक्रम पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दिलीप नलगे जी (एम.डी.) (वर्तमान समय आप आर. डी. मेमोरियल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हॉस्पीटल भोपाल में संहिता सिद्धान्त विषय के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है) थे।

Matt’s School  जिन्होने विद्यार्थीयों को अपना भागदौड़ भारी जिन्दगी में कैसे अपने मन को शांत एवं एकाग्र रखें जिससे हम अपने लक्ष्य निर्धारित कर सफलता कैसे प्राप्त कि जाये इसके गुर बतायें।

विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. उमेश गुप्ता ने विद्यार्थीयों तथा प्राध्यापकों को निरंतर इस तरह के आयोजन हेतू प्रेरित किया।

Matt’s School  मैट्स विष्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति – प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, उप-कुलपति प्रो. (डॉ.) दीपिका ढांड, महानिदेष श्री प्रियेष पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने विभाग को बधाई प्रेषित की तथा विद्यार्थीयों के उज्जवल भविश्य की कामना की।

कार्यक्रम का सफल संयोजन कॉमर्स एवं मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के समस्त प्रध्यापक गण एवं विद्यार्थीयों द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU