Mastermind of Nabha jail break : नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह ऊर्फ रोमी हांगकांग से भारत प्रत्यर्पित, पढ़े पूरी खबर

Mastermind of Nabha jail break :

Mastermind of Nabha jail break : 2016 के नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह हांगकांग से भारत प्रत्यर्पित

Mastermind of Nabha jail break : चंडीगढ़ !  पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि 2016 के नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह ऊर्फ रोमी को हाँगकाँग से भारत प्रत्यर्पित किया गया है।


यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस के अथक प्रयासों के बाद, मुख्य साजिशकर्ता रोमी को आज न्याय का सामना करने के लिये वापस लाया जा रहा है। वह आईएसआई और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के हरमिंदर सिंह मिंटू, कश्मीर सिंह गलवड्डी और अन्य फरार कैदियों के संपर्क में था।


उन्होंने बताया कि न्याय के लिये हमारी अथक खोज के परिणामस्वरूप: लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) और रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था। हांगकांग सरकार के साथ एमएलएटी के तहत 2018 में प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की गयी थी। हांगकांग के न्याय विभाग और माननीय न्यायालयों के समक्ष मजबूत प्रस्तुतिकरण एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ​​पंजाब रोमी को वापस लाने के लिये मार्ग पर है।

 Agricultural scientists : धान के खेतों में पत्ती मोड़क कीट सोरटी का दिखा प्रकोप, कृषि वैज्ञानिकों ने नियंत्रण और उपचार के बताया प्रभावी उपाय


Mastermind of Nabha jail break :  यादव ने कहा कि हम इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग के हिस्से के रूप में हांगकांग के अधिकारियों, सीबीआई, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अन्य सभी केंद्रीय एजेंसियों को धन्यवाद देते हैं।