सिरमौर में भीषण आगजनी, तीन घर जलकर राख, पांच लोगों की मौत, एक घायल


सिरमौर। जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनडूरी पंचायत के तलंगाना गांव में देर रात करीब तीन बजे भीषण आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मृतकों में कविता देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह, सारिका 9 वर्ष, कृतिका 3 वर्ष, तृप्ता देवी 44 वर्ष तथा नरेश कुमार शामिल हैं। वहीं लोकेंद्र सिंह को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम संगडाह सुनील कुमार मौके के लिए रवाना हो गए हैं, वहीं पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्रीरेणुकाजी क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनडूरी के तलंगाना गांव में हुई इस हृदयविदारक आगजनी को अत्यंत दुखद बताया। डॉ. बिंदल ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और प्रदेश सरकार व प्रशासन से पीड़ितों को तत्काल हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *