Mass strike : डीए समेत  4 मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल

Mass strike :

Mass strike :  डीए समेत  4 मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे

 

Mass strike :  बसना !  छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी अधिकारी सामूहिक हड़ताल पर है। अनुविभाग बसना में आज शुक्रवार को डीए समेत अपनी 4 मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ अधिकारी ,कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर थे । इस हड़ताल के कारण बसना अनुविभाग के सभी सरकारी दफ्तरों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है और पूरे ब्लाक के स्कूलों में भी शिक्षकों की उपस्थिति नहीं के बराबर थी । दफ्तर में अधिकारी कर्मचारियों के नए उपस्थित नहीं होने से कामकाज ठप रहा वहीं विद्यालयों में आज ढंग से पढ़ाई नहीं हो पाई जिससे बच्चे भी उदासीन नजर आए।

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दीवान छत्तीसगढ़िया ने बताया कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले सरकारी कर्मचारियों से उनकी मांगें पूरी करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो फेडरेशन आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान करेगा। श्री पुरुषोत्तम दीवान छत्तीसगढ़ीया ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के 33 जिलों और 146 विकासखंडों में कर्मचारी-अधिकारी प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागी अधिकारी को सौंपा गया है ।

Related News

अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के द्वारा आज जनपद पंचायत बसना से अनुविभागीय अधिकारी बसना के कार्यालय तक जुलूस निकालकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सोपा गया । फेडरेशन ने मोदी सरकार की गारंटी को लागू नहीं किए जाने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की थी ।

Nagar Panchayat Tumgaon : नगर हित में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण

Mass strike : जिसके तहत, दूसरे चरण में 20 से 30 अगस्त 2024 के बीच सांसदों और विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था । तीसरे चरण में, 11 सितंबर 2024 को जिलों, ब्लॉकों और तहसीलों में मशाल रैलियों और प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। आज चौथे चरण में, 27 सितंबर को प्रदेश के सभी कर्मचारी और अधिकारी अवकाश पर रहकर “कलम बंद, काम बंद” हड़ताल कर रहे हैं। आज अनुविभागीय अधिकारी बसना के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया । इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के सभी साथीयों की उपस्थित रही।

Related News