(2022) Respect :  गुरूजनों का सम्मान कर साई मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व 

Respect :

Respect : निर्धन कन्या विवाह, एवं निःशुल्क प्रतिमा प्रदाय सहभागिता प्रकल्प का शुभारंभ

Respect : भानुप्रतापपुर। स्थानीय श्री साई बाबा सेवा समिति के द्वारा बुधवार को मंदिर प्रांगण में गुरुजनों का सम्मान करते हुए गुरुपूर्णिमा दिवस हर्षोल्लास से मनाया।

संस्थान के द्वारा समाजकल्याण के दिशा में निर्धन कन्या विवाह सहभागिता प्रकल्प,एवं निःशुल्क प्रतिमा प्रदाय सहभागिता प्रकल्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।

Respect : कार्यक्रम की शुरुवात श्री साई बाबा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, अध्यक्षता सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर, विशिष्ट अतिथि प्रतिमा सिंह यदु सभापति जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर एवं अंनत गोपाल कोठारी अध्यक्ष व्यापारी संघ भानुप्रतापपुर रहे।

Respect : उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री ध्रुव ने कहा कि श्री साई बाबा सेवा समिति के द्वारा निर्धन कन्या विवाह सहभागिता प्रकल्प,एवं निःशुल्क प्रतिमा प्रदाय सहभागिता प्रकल्प समाज कल्याण व जनहित के कार्य है, कन्यादान महादान की श्रेणी में है जो पुण्यकार्य है, छोटे-छोटे सहयोग से बड़े-बड़े काम हो जाते है इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है।

वही गुरुजनों पर भाउक होते कहा कि गुरु की बखान नही किया जाता वे अंधकार को हटाकर प्रकाश फैलता है,गुरुजनों से मेरा आत्मीय संबंध रहे है।

also read : Corona कोरोना संक्रमण से बचाने 16 जुलाई को होगा स्कूली बच्चों का विशेष कोविड टीकाकरण

पाढ़ी ने कहा कि हमे गर्व है कि हम ऐसे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर के विकास, जनसेवा व धार्मिक धार्मिक कार्य को लेकर कई संसथाए अच्छे काम कर रही है।

श्री साई सेवा समिति के द्वारा प्रारंभ की गई दोनों प्रकल्प आने वाले समय मे मिल का पत्थर साबित होगी।

गुरुजनों ने शिक्षा के साथ ही शिक्षकसंघ रेडक्रॉस के द्वारा कोरोनाकाल में जो लोगो कि मदद व सहयोग किये है व सराहनीय कार्य है।

आप सभी के सहयोग से भानुप्रतापपुर तेजी से विकास हो रहा है मुझे उम्मीद है आने वाले समय नगर विकसित होगा एवं अच्छे स्थान अर्जित करेगा।

कोठारी ने कहा कि निश्चित ही ये दोनों प्रकल्प जनहित कार्य है इसके लिए श्री साई बाबा सेवा समिति की सराहना किये। शिक्षको से अपील कि शिक्षा के साथ ही बच्चों को संस्कृति कि ओर जागृत करने की बात कही।

टी एस ठाकुर ने कहा कि वेदव्यास के जन्म दिन को ही हम गुरुपूर्णिमा पर्व मनाते आ रहे है। साई बाबा सेवा समिति कि सराहना की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही, साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नही।

भानुप्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत 5 ऐसे बालिका जिनके माता पिता नही है जिसका शिक्षा दीक्षा का पूरी दायित्व रेडक्रॉस उठायेगी।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

इनके अलावा  यदु ने भी अपने विचार रखे। समिति के अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने मंच संचालन के साथ ही साई मंदिर के कार्यकाल एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर इन शिक्षकों का हुआ सम्मान, इन्होंने शिक्षा के साथ-साथ जनहित कार्य, कोरोनकाल में लोगो को हर सम्भव मदद के लिए आगे रहे, लोगो में जागरूकता लाने सहित कई जनहित कार्य को अंजाम दिए है।

टी एस ठाकुर प्राचार्य शासकीय उच्चतर विद्यालय मुंगवाल, पारस उसेण्डी व्याख्याता शासकीय उच्चतर विद्यालय सम्बलपुर, प्रदीप सेन व्याख्याता शासकीय उच्चतर विद्यालयतरांदुल,लता मेडम प्रभारी प्राचार्या शासकीय उच्चतर विद्यालय कनेचुर,विजयनाथ कोरेटी व्याख्याता शासकीय उच्चतर विद्यालय तरांदुल,
ममता मिश्रा व्याख्याता शासकीय उ विद्यालय घोठा का सम्मान श्रीफल व शाल से किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU