सबसे आगे गेंदा और गुलाब, आए मांग के दिन

राजकुमार मल

भाटापारा- गेंदा 30 से 60 रुपए किलो। मोगरा खत्म लेकिन जसवंत फिर से तेजी की राह पर है। गुलाब और कमल हमेशा की तरह कीमत के मामले में सबसे आगे हैं।

करीब ही है दीपावली। बाद के दिनों में निकाय और पंचायत चुनाव। साथ मिलेगा शादियों की मांग का। इन सबने मिलकर फूलों की खेती को तो बढ़ावा दिया ही साथ में बाजार को भी मजबूत कर दिया है लेकिन पहली बार यह क्षेत्र भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है।

बॉक्स
बिक्री में सबसे आगे

कोलकाता से खूब आवक होती है लेकिन अब मात्रा कम हो रही है क्योंकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी व्यावसायिक खेती होने लगी है। इसने गेंदा फूलों के उपभोक्ताओं को जो राहत दी है क्योंकि मांग की तुलना में उपलब्धता लगभग दोगुनी है। इसकी वजह से 80 से 100 रुपए किलो पर मिलने वाला गेंदा इस वक्त 30 से 60 रुपए किलो पर स्थिर है। आंशिक तेजी की संभावना इसलिए भी है क्योंकि मांग के अवसर खूब हैं।

बॉक्स
पर्व ने बढ़ाई कीमत

श्री गणेश और नवरात्रि के गुजरने के बाद अब करीब ही है दीपावली। इसकी वजह से मजबूत है जसवंत का फूल। यह इसलिए क्योंकि पूजा में इसका होना अनिवार्य माना जाता है। लिहाजा इसमें कीमत प्रति नग 2 से 4 रुपए बोली जा रही है। यह कीमत आने वाले दिनों में इससे आगे जा सकती है क्योंकि मांग की तुलना में उपलब्धता बेहद कम है। कीमत इसलिए भी बढ़ सकती है क्योंकि धार्मिक उत्सव और प्रवचन खूब हो रहे हैं।

बॉक्स
कीमत में सबसे आगे

गुलाब और कमल। हमेशा से आगे रहे हैं। आगे ही बने रहेंगे। शीत ऋतु करीब है। ऐसे में गुलाब की उपलब्धता बढ़ी हुई नजर आएगी लेकिन कमल में यह स्थिति नहीं रहने की संभावना है क्योंकि तैयार फूलों को तालाबों से निकाले जाने की प्रक्रिया बीते एक माह से बढ़ी हुई है। यही वजह है कि कमल के प्रति फूल की कीमत 15 से 20 रुपए बताई जा रही है। शॉर्टेज की बनती आशंका के बीच तेजी का संकेत दे रहा है कमल।

बॉक्स
प्रतिस्पर्धा खूब

दीपावली के फौरन बाद निकाय और पंचायत चुनाव की संभावना ने इस बाजार में दोगुनी मांग की सूचना दे दी है। इस स्थिति की वजह ने दुकानों की संख्या बढ़ाई हुई है। रही-सही कसर सुबह के समय सब्जी बेचने वाले पूरी कर रहे हैं, जो अपने साथ फूलों की माला लिए होते हैं। इसके बावजूद यह बाजार अच्छे दिन और अच्छी मांग की प्रतीक्षा में है।