:नवीन दुर्गम:
बीजापुर: माओवादियों के नापाक मंसूबों को किया गया विफल, सुरक्षा बलों के
द्वारा चिहका-उसपरी मार्ग पर 10 किग्रा के IED को किया गया नष्ट। थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत
थाना भैरमगढ़ एवं बीडीएस बीजापुर की टीम उसपरी क्षेत्र में गश्त सर्चिंग पर निकली थी l

अभियान के दौरान इलेक्ट्रिक तार दिखाई देने पर आसपास के क्षेत्र को सघन सर्च किया गया।
सर्च के दौरान बरामद:-*
सर्च के दौरान एक स्टील टिफिन में लगभग 10 किलोग्राम का कमांड IED बरामद किया गया।
बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से बरामद IED को मौके पर नष्ट किया गया।