:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- शंकर बाल उन्नयन सेवा समिति द्वारा
संचालित गौरव विद्या मंदिर में 14 नवंबर बाल दिवस के
उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जिसमें प्ले एवं पहली कक्षा में जलेबी दौड़ कक्षा दूसरी में कुर्सी दौड़ तीसरी में गेंद संग्रह चौथी में गुब्बारा उछालो पांचवी में त्रिटंगी दौड़ छठवीं में बोरा दौड़ कक्षा सातवीं में निबंध प्रतियोगिता मेरा विद्यालय कैसा हो आठवीं में निबंध प्रतियोगिता विद्यालय का प्रधान पाठक मैं होता तो क्या करता

9वीं बालिका रंगोली 10वीं बालिका मेहंदी बालक ड्राइंग पेंटिंग कक्षा ग्यारहवीं निबंध अनुशासन कक्षा बारहवीं तात्कालिक भाषण गंगा मैया, गौ माता, गायत्री माता ,रानी लक्ष्मीबाई ,वीर शिवाजी, श्री राम, जी सरस्वती माता, मेरा विद्यालय, देश के प्रधानमंत्री जी हमारा छत्तीसगढ़। इस प्रकार से प्रतियोगिता रखा गया है जिसमें प्रथम द्वितीय प्राप्त प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर पुरस्कृत किया जाएगा । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सरवरी निशा एवं माधुरी पटेल के द्वारा दी गई।