:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली ने जोक कैफे में तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में आकर्षक खेल, हौजी, तीजा क्वीन प्रतियोगिता, सुंदर सजावट से सुसज्जित सेल्फी जोन ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर नगर के सभी वर्गों के लोगों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी सफल और रोचक बना दिया।

तीज उत्सव के सफल आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की टीम का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। अध्यक्ष नेहा अग्रवाल, सचिव सानिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कंचन अग्रवाल एवं प्रांतीय सहायक मंत्री कंचन अग्रवाल के साथ शाखा के सभी सक्रिय सदस्यों ने मिलकर आयोजन की पूरी जिम्मेदारी निभाई। उनके सामूहिक प्रयास और समर्पण से यह उत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि समाज में आपसी एकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल किया।
कार्यक्रम की सफलता में जोक कैफे के संचालक नीलेश अग्रवाल और हितेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भव्यता और उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे शहर के सांस्कृतिक आयोजनों में एक यादगार अवसर बताया।