दिल्ली में बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे मनीष योगी…राष्ट्रीय “भागीदारी न्याय सम्मेलन” में होंगे शामिल


मनीष योगी, जो बस्तर संभाग में OBC समुदाय के बीच सक्रिय रूप से कार्यरत हैं, इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके साथ रवाना होने वाले कार्यकर्ता भी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। योगी ने कहा, “यह सम्मेलन OBC समुदाय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। हमारा उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता सुनिश्चित करना है, और इसके लिए छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम मजबूती से काम करेंगे।”
सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य OBC समुदाय के लिए सत्ता और संगठन में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना, आरक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, और सामाजिक, शैक्षिक व आर्थिक उत्थान के लिए नीतियां तैयार करना है। कांग्रेस OBC विभाग के इस आयोजन में देशभर से OBC वर्ग के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, नगर परिषद अध्यक्ष और जिला प्रमुख शामिल होंगे जो OBC समुदाय के हितों को मजबूत करेंगे। यह आयोजन लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए OBC वोट बैंक को संगठित करने की कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *