तैयारी पूरी, कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा
अरविंद मिश्रा
बलौदाबाजार। स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने को लेकर आज कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी विजय अग्रवाल ने तैयारी को लेकर पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की अंतिम रिहर्सल देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही पहली बार जिले में बच्चे मलखंभ पर प्रदर्शन करेंगे जो आकर्षण का केंद्र होगा।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के पंडित चक्रपाणि शुक्ल स्कूल के मैदान में आयोजित होगा जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी व प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थिति रहेंगे और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुलिस परेड का भी आयोजन होगा वही मुख्य अतिथि द्वारा शहीद परिवार का सम्मान किया जायेगा।
मलखंभ होगा प्रमुख आकर्षण
राज्य शासन द्वारा मलखंभ खेल व शरीर सौष्ठव विधा को मान्यता देने के बाद पहली बार जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शन होगा और इसके लिए बच्चों को प्रशिक्षक पुष्कर दिनकर द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिसका आज अंतिम रिहर्सल में बच्चों ने प्रदर्शित किया।
मल्लखम्ब भारत की एक प्राचीन नृत्य एंव खेल विधा है, जिसका प्रदर्शन लकड़ी के एक परिष्कृत खम्बे पर किया जाता है,मल्लखम्ब को मुख्यत: योग, जिम्नास्टिक और एकरोबेटिक्स के आयामों के साथ अभ्यास किया जाता है,,, प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति के मध्य शौर्य, साहस,परिश्रम और अपना सर्वश्रेष्ठ पराक्रम का परिचय देते हैं।