साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) के मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ दिया है। लंबे समय से चर्चा में बनी इस अपकमिंग फिल्म से यश का दमदार लुक और कैरेक्टर टीज़र रिलीज कर दिया गया है। साथ ही फिल्म में उनके किरदार के नाम से भी पर्दा उठा दिया गया है।

मेकर्स द्वारा जारी किए गए वीडियो की शुरुआत एक कब्रिस्तान के दृश्य से होती है, जहां किसी को दफनाया जा रहा है। चारों ओर हथियारबंद लोग मौजूद हैं और माहौल में तनाव साफ झलकता है। इसी बीच फ्लैशबैक की झलक दिखाई जाती है। तभी एक कार तेज़ रफ्तार में आती है और पेड़ से टकराकर रुक जाती है। कार से एक नशे में धुत व्यक्ति बाहर निकलता है, जो कब्रिस्तान के भीतर विस्फोटक सामग्री रखकर उसे गेट से कनेक्ट कर देता है और वहां से चला जाता है।

इसके बाद कब्रिस्तान में जोरदार धमाके होने लगते हैं। उसी वक्त कार से यश उतरते हैं — शर्टलेस अवतार, लंबा कोट, हाथ में बंदूक और चेहरे पर खौफनाक ठहराव। उनका यह इंटेंस लुक फैंस को रोमांच से भर देता है। फिल्म में यश का किरदार ‘राया’ नाम से सामने आया है। वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “Toxic से प्रस्तुत करते हैं – राया।”
फिल्म ‘टॉक्सिक’ से अब तक पांच एक्ट्रेसेज़ के फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुके हैं। इनमें कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा और रुक्मणी वसंत शामिल हैं। इन सभी के लुक्स को भी दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।


गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा बताई जा रही है। यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यश के इस नए अवतार ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को चरम पर पहुंचा दिया है।